मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव हर स्वरूप सिंह के नेतृत्व में किसानों की धान खरीद को लेकर मंडी समिति में लगे सरकारी एजेंसियों के धान खरीद केंद्रों पर खरीद न करने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहां पर उपस्थित किसानों ने धान तोल प्रभारियों पर बिचौलियों के धान खरीद को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और कहा कि बिचौलियों की धान की 150 कुंतल से 200 कुंतल तक की ट्रालियां भरकर आती है और प्राथमिकता के आधार पर उनकी खरीद कर ली जाती है और किसान खड़े का खड़ा रह जाता है। किसान नेता प्रीतम सिंह भी मंडी समिति पहुंचे और जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा को किसानों की समस्या के बारे में अवगत कराया तथा आश्वासन दिया गया कि किसी भी बिचौलिए की खरीद नहीं की जाएगी जो भी वास्तविक किसान हैं प्राथमिकता के तौर पर उन्हीं के धान की खरी...