दुमका, अप्रैल 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका ने सौरभ कुमार सिन्हा को यूपीएससी परीक्षा में 49वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है। महासभा के वरीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण प्रसाद और महासचिव विनय कुमार ने सौरभ कुमार के निज आवास पर जाकर उन्हें और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सौरभ कुमार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव ने फोन से सौरभ कुमार के पिता से बात कर बधाई दी और कहा कि माता-पिता की भूमिका संतान के चरित्र निर्माण और भविष्य निर्माण में अविस्मरणीय होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...