मुरादाबाद, जून 14 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सलिल सक्सेना ने किया। इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा की रक्तदान महान दान होता है। अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एड ने कहा जीते जी रक्तदान, मरने के बाद नेत्रदान करना चाहिए है। कैंप में 30 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल मुरादाबाद की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ शिल्पा अग्रवाल को गरीब व्यक्तियों के लिए दान किया गया। जबकि 25 यूनिट ब्लड आरआर हेल्थ केयर ब्लड सेंटर मुरादाबाद को दान दिया गया। इस अवसर पर दीपक मेजर, सुदेश भटनागर, डॉ निश्चल भटनागर, दिलीप भटनागर, लवलीन सक्सेना, शुभम सक्सेना, अनिल सक्सेना, शिवोतार सक्सेना, अरविंद सक्सेना, मधु सक्सेना, शिल्पी सक्सेना, प्रथमेश सक्सेना, चारु दास...