आदित्यपुर, नवम्बर 16 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जिला सरायकेला-खरसावां की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को महावीर मंदिर, एश टाइप आदित्यपुर-1 में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती आगामी 3 दिसंबर को भव्य रूप से मनाई जाएगी। इसके लिए महासभा ने एक समिति गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का जिम्मा सौंपा है।समिति चित्रगुप्त पूजा समिति की विभिन्न इकाइयों से समन्वय कर बच्चों के लिए स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करेगी। विजयी बच्चों को राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी 2026) को गुडविल होटल, पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने आदित्यपुर में होने वाले पारिवारिक मिलन समारोह व लिट्टी-चोखा भोज में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिलेभर की इकाइयों...