औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बा बिधूना स्थित श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह मंत्री की 23 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। साहित्य प्रेमियों से भरा पंडाल रात्रि तीन बजे तक तालियों से गूंजता रहा। मां सरस्वती और मंत्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा निवृत्त आईएएस मानवेंद्र सिंह, मंजू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किया। सम्मेलन में देशभर से आए प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सामाजिक विसंगतियों से लेकर श्रृंगार, हास्य और ओज तक सभी रंगों की प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने पूरी रात कवियों की पंक्तियों पर ठहाके, तालियां और वाहवाही बरसाई। दिल्ली से आए प्रताप फौजदार और भोपाल के लक्ष्मण ने...