शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच ऑनलाइन व्यापार के विरोध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ऑनलाइन व्यापार की वजह से भारतीय खुदरा व्यापार समाप्त होता जा रहा है, व्यापारी के सामने जीवन यापन का संकट हो रहा है। जबकि बाजार एवं व्यापारी भारतीय अर्थव्यवस्था के केंद्र बिंदु हैं। ऑनलाइन व्यापार पर टैक्स की दरें बढ़ाई जाएं, जिससे कि खुदरा व्यापार सुरक्षित रह सकेगा। सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बाबजूद फैक्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन पॉलीथीन के नाम पर खुदरा व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। फैक्ट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, शहर की मुख्य बाजारों में सुबह 8 बजे से रात...