मेरठ, मई 18 -- प्रदेश के प्रत्येक जिले में अग्र भागवत पुराण कथा का आयोजन होगा। व्यापारियों के हित में और उनकी आवाज उपयुक्त मंचों पर उठाने के लिए उत्तर प्रदेश में व्यापारी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा। रविवार को आईआईएमटी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रांतीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन हुआ। संस्था प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा अग्रवाल समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को जागृत करना और समाज हित में निरंतर प्रयास करना आवश्यक है। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, गोपाल गोयल, अभिमन्यु गुप्ता रहे। सभी का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल...