अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- अलीगढ़। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा रजिस्टर (258) के तत्वावधान में गुरूवार को आर्य समाज मंदिर में महानगर अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में संस्थापक अध्यक्ष पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म उत्सव पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने वर्ष 1939 में की थी। जिसका उद्देश्य ब्राह्मण समुदाय की लोगों में एकता लाना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए करना था। जिसमें शिक्षा और सामाजिक उत्थान शामिल है। वहीं पंडित अटल बिहारी वाजपेई महाकवि एवं देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने सर्व समाज की चिंता करते हुए सनातन का अलख जगाया। संचालन जिला महामंत्री नारायण सारस्वत ने किया। इस दौरान जिला अध्यक...