सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले और महानगर के नव मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश और पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। अंबाला रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राहमण समाज ने प्रत्येक युग में मानव कल्याण और राष्ट्र उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। सालासार धाम के अधिष्ठाता पंडित अभिषेक कृष्णात्रे ने समस्त मनोनीत पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक, संरक्षक सुरेश दत्त शर्मा ने बताया कि 1939 में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा का गठन किया था। म...