मिर्जापुर, अक्टूबर 8 -- मिर्जापुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के सदस्यों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें बमलाई दाई (बिमलेश्वरी देवी) मंदिर विवाद के मामले में आदिवासी समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने व मंदिर प्रबंधन समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों ने बताया कि 27 सितंबर 2025 को नवरात्र के पांचवें दिन बमलाई दाई मंदिर में दर्शन के दौरान विवाद हुआ था। इस दौरान खैरागढ़ राज परिवार के राजकुमार भवानी बहादुर सिंह की ओर से मंदिर प्रबंधन, ट्रस्ट व्यवस्था पर लगाए गए गंभीर आरोपों का संगठन ने समर्थन किया है। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञापन देने वाले में रामप्यारे गोंड, बच्चा गोंड, रामसागर गोंड,...