हजारीबाग, अप्रैल 20 -- हजारीबाग नगर प्रतनिधि जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में नूतन नगर स्थित श्रीकांत सिन्हा के घर पर हुई। संचालन राजेश्वर कुमार ने किया। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य, 16 प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव तथा संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि वित्त विभाग झारखंड सरकार ने बंचिंग का लाभ मिले हुए कर्मियों का वेतन घटाने संबंधित समाचार का संघ पुरजोर विरोध करती है। संघ के पदाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों जैसे प्रोन्नति, एमएसीपी, शिक्षकों की उम्र सीमा 62 वर्ष करना, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के वेतनमान में परिवर्तन, संगठन की मजबूती, कार्यालय के कर्मियों के कार्य प्रणाली में सुधार के साथ-साथ गुणवत्त शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में नामांकन व ठहराव पर गंभीरता से चर्चा की गई। वहीं पीएफए...