गढ़वा, नवम्बर 9 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड के दो शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण होने पर प्रखंड के अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की खरौंधी इकाई की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार राम ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजरमारवा के शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैतरी के शिक्षक सुनील ठाकुर का अंतर जिला स्थानांतरण क्रमशः लातेहार एवं पलामू जिले में हुआ है। दोनों शिक्षकों ने प्रखंड क्षेत्र में लगभग दस वर्षों तक अपनी सेवा दी और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया। दोनों शिक्षकों ने अपनी लगन, अनुशासन और कार्यनिष्ठा से शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। स्थानांतरित शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि खरौंधी में बिताए गए...