देहरादून, जनवरी 27 -- फोटो- -अखिल गढ़वाल सभा 10 फरवरी को मनाएगी हीरक जयंती देहरादून। गणतंत्र दिवस पर नेशविला रोड स्थित अखिल गढ़वाल सभा भवन में ध्वज फहराया गया। अध्यक्ष रोशन धस्माना व महासचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि जहां हमारा देश 77वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। अखिल गढ़वाल सभा 2026 में सभा की हीरक जयंती मना रही है। कार्यक्रम के समापन के बाद सभा की कार्यकारिणी बैठक हुई। सर्वसम्मति ने निर्णय लिया कि हीरक जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ सभा का स्थापना दिवस 10 फरवरी से शुरू होंगे। जिसमें पूरे वर्ष कार्यक्रम होंगे। इसके लिए मार्च में आमसभा बुलाई जाएगी। सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में सभा के सदस्यों व स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें गढ़ भोज व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में सचिव संतोष गैरोला, महिला कल्याण सच...