गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने रविवार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीपी चंद को हार्दिक बधाई दी। उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के लिए संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति का सभापति नामित किया गया है। सभापति की घोषणा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के ने की। इस अवसर पर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सीपी चंद को भगवान श्रीरामचंद्र का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर चलने की उनकी सोच व जनहितैषी कार्यों से निश्चित ही विधान परिषद को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, अभय सिंह,...