लखनऊ, फरवरी 20 -- अजीत वर्मा (71) और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सैफ (50) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत अखिल इंफ्रा ने आरबीएन ग्लोबल टी- 20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 25 रन से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में अखिल इंफ्रा की टक्कर ध्रुव क्रिकेट अकादमी से होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में यूपी टिम्बर को दो विकेट से हराया। डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया। अजीत वर्मा ने 43 गेंदों पर आठ चौके व तीन छक्के से 71 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान मोहम्मद सैफ ने 33 गेंदों पर सात चौके व दो छक्कों से 50 रन बनाए। जवाब में कूह स्पोर्ट्स की टीम 19.5 ओवर में 170 रन पर सिमट गयी। कुशाग्र सिंह ने 29 रन बनाए। अखिल...