नई दिल्ली, जून 9 -- साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी ने 6 जून 2025 को बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी की बेटी जैनब रावदजी के साथ शादी कर ली है। गले दिन यानी 7 जून को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कुछ बड़े नाम शामिल हुए। ये ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी एक्टर ने अपने जुबली हिल्स स्थित घर पर दी, घर को सफेद फूलों और रॉयल डेकोर से सजाया गया था। इस खास मौके पर अखिल ने सफेद टक्सीडो और ब्लैक बो टाई से खुद को स्टाइल किया था।वहीं दुल्हन जैनब ने पीच रंग का खूबसूरत लेहंगा पहना था, जिसे उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी से एक्सेसराइज किया।रिसेप्शन में सितारे रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम पहुंचे, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया। सबसे पहले पहुंचने वालों में सुपरस्टार महेश बाबू थे, जो अपनी पत्नी नम्...