लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देशवासियों को हर्षोल्लास, उमंग और उत्साह के पावन पर्व लोहड़ी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व प्रकृति के प्रति गहरी आस्था का भी त्योहार है। समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पंजाबी समाज के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मंडल पवन मनोचा ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर पावन पर्व लोहड़ी की बधाई दी और रेवड़ी तथा मिठाई भेंट की। इस मौके पर सिंह साहब (रूबल), सचिन चड्ढा, कुश अरोड़ा, संतोष रावत तथा हार्दिक मनोचा भी इस मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...