नोएडा, दिसम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। किसान सभा ने बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें अखिलेश यादव को जिले के किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि वह किसानों के मुद्दों को लोकसभा में उठाएं। वहीं, प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर उनकी समस्याओं का समाधान करें। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने अखिलेश यादव को बताया कि जिले के किसानों की कई मांगें लंबित चली आ रही हैं। गवरी मुखिया ने अखिलेश यादव से आग्रह किया कि प्रदेश में आपकी सरकार बनने पर आप इन सभी समस्याओं से किसानों को निजात दिलाएंगे। किसानों से अखिलेश यादव ने वादा किया कि प्रदेश में जब उनकी सरकार बनेगी तो हम किसानों की जमीन अधिग्रहण और अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवार की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे।...