वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन और चुनाव गुरुवार को सिंचाई विभाग के सिगरा स्थित संघ भवन में हुआ। इसमें अखिलेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, इंद्रेश मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह को जिला मंत्री, अरुण कुमार मौर्य को सम्प्रेक्षक चुना गया। प्रांतीय महामंत्री अतुल मिश्र ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्य अतिथि एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि कर्मचारी समाज अपने हक-हकूक के लिए जागरूक नहीं हुआ तो सरकारें कर्मचारियों का भविष्य बरबाद करने पर उतारू हैं। ऐसे में कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने क...