जौनपुर, दिसम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। राज्य मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर शोक संवेदना जताने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से भी डिप्टी सीएम ने बात की। कोडीनयुक्त कफ सिरफ के मामले में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कफ सिरफ प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच एक चल रही है। जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया वाले बयान को लेकर कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से करेंगे तो पाएंगे कि अखिलेश की सरकार में हत्या लुट, बलात्कार, कब्जा, टेंडर लुट के मामले उनकी सरकार में खूब हुए। योगी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है। भाजपा 2027 में 2017 का इतिहास दोबारा दोहराने जा रही है और प्...