मैनपुरी, जून 28 -- किशनी। सपा सरकार में तैयार करवाया गया राजकीय पॉलीटेक्निक भाजपा सरकार के आठ साल बीतने के बाद भी चालू नहीं हो सका है। शुक्रवार को किशनी से सपा विधायक इं. बृजेश कठेरिया अपने समर्थकों के साथ पॉलीटेक्निक के मुख्य गेट पर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। मांग की कि राजकीय पॉलीटेक्निक को प्रारंभ करवाया जाए ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि अखिलेश सरकार में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण करवाया गया था। पूरा भवन तैयार कर विभाग को सौंप दिया गया परंतु आज तक पॉलीटेक्निक में शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है। कस्बा में पॉलीटेक्निक की शिक्षा न मिलने के कारण विद्यार्थियों को 35 किमी. दूर जिला मुख्यालय या फिर भोगांव जाना पड़ता है। भाजपा सरकार में शिक्षा का निजीकर...