लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव द्वारा आचार्य का इटावा में अपमान किए जाने का मुद्दा उठाए जाने पर करारा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को लिखा कि जिन लोगों ने व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य का अपमान किया है, उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। केशव ने कहा कि परंतु वर्ष 1990 में श्रीराम का नाम लिया तो सपा सरकार ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं। कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के भजन-कीर्तन तक रोक दिए गए थे। तब न रामभक्ति याद आई, न श्रद्धा की क़द्र। आज श्रीमद्भागवत कथा पर दिखावा कर रहे हैं? केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव समाज को बांट कर वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं। ये भगवान की भक्ति नहीं, सिर्फ़ पाखंड और अवसरवाद है। इनकी कोई भी साज़िश सफल नहीं होगी। गु...