लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता दलित वर्ग में अपनी पैठ बनाने की जुगत के बीच बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के चेहरे को आधा काटकर और उसके स्थान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधा चेहरा लगाने को लेकर राजनीतिक रार बढ़ती जा रही है। भाजपा के मुखर विरोध के बीच अनुसूचित जाति और जनजाति (एससी-एसटी) आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने अखिलेश संग आंबेडकर की विवादित होर्डिंग के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मामले का स्वत: संज्ञान लेकर लखनऊ के पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर से इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर इस प्रकरण में पांच मई तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इंदिरा भवन स्थित एससी-एसटी आयोग के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बैजनाथ रावत ने कहा कि सोशल व प्रिंट मीडिया पर समाजवादी पा...