गोपालगंज, मार्च 19 -- -अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे दो प्रत्याशी -489 मतों से अखिलेश शाही ने शंभूनाथ को हराया कुचायकोट। एक संवाददाता भोपतापुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर तीसरी बार अखिलेश प्रताप शाही ने जीत दर्ज की। मंगलवार को हुए मतदान के बाद देर रात तक मतगणना चली। कुल 2154 मतदाताओं में से 1274 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अखिलेश प्रताप शाही को 848 वोट मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी शंभूनाथ शाही को 359 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अखिलेश प्रताप शाही ने 489 मतों से जीत हासिल की। मतगणना समाप्त होने के बाद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने विजयी उम्मीदवार की घोषणा की। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर रातभर जश्न मनाया। कार्यकारिणी सदस्यों में चार महिलाएं निर्वाचन पद...