लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव और राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के मामलों में दोनों नेताओं पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दोनों नेताओं को घेरते हुए कहा है कि वे अराजकता के प्रतीक बन गए हैं। वहीं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा बहादुर अखिलेश यादव, राजद के लाल तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पंजा बहादुर राहुल गांधी तीनों लोकतंत्र के बजाय 'अराजकता' के प्रतीक बन चुके हैं। आए दिन संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने वाले यह वे नेता हैं जो अन्य देशों में बैलट के इस्तेमाल का हवाला देकर अपने देश की ईवीएम का मखौल बनाकर बुलेट से बैलट में यकीन करते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है क...