लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने के लिए 8 अक्तूबर को रामपुर जाएंगे। उनका यह कार्यक्रम 9 अक्तूबर को लखनऊ में स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती की रैली से पहले तय किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से प्लेन के जरिये बरेली पहुंचेंगे। फिर वहां से उनका सड़क मार्ग से रामपुर जाने का कार्यक्रम है। अखिलेश करीब एक घंटे रामपुर में आजम खां के घर पर रुकेंगे। इस दौरान वह उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल लेंगे। आठ अक्तूबर के कार्यक्रम तय किए जाने को सियासी नजरिये से देखा जा रहा है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव पिछली बार कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान नवंबर 2024 को आजम खां के परिजनों से मिलने गए थ...