वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 14 -- समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वे यहां राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाएंगे। कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक भी कर सकते हैं। पार्टी मुखिया सांसद सुमन के बहाने दलितों की राजधानी में सियासी समीकरण साधेंगे। आगरा के उनके इस दौरे को पीडीए फार्मूले को मिशन-2027 के मद्देनज़र नई धार देने की कोश‍िश के तौर पर देखा जा रहा है। राज्यसभा में विवादित बयान के बाद सांसद सुमन का भारी विरोध हुआ। इसके बचाव में सबसे पहले डॉ. रामगोपाल ने दलित कार्ड खेला। उन्होंने कहा था कि यह दलित सांसद पर सुनियोजित हमला है। इसी पंचलाइन को शिवपाल यादव और अखिलेश यादव लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। सपा प्रमुख कई दिनों से हुईं पीडीए सभाओं, पंचायतों में करणी सेना को भाजपा की सेना कहकर संबो...