मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मुदस्सर खान ने लखनऊ स्थित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। करीब आधा घंटे चली मुलाकात के दौरान पूर्व जिला महासचिव के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी और वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर बीएलए बनाए जाने पर चर्चा की गई। मुदस्सर खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...