कन्नौज, जून 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उसे गिफ्तार कर लिया गया। सौरिख थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी कुलदीप दुबे द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर गुस्साए सपा नेताओं ने सौरिख थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान आरोपी युवक के खिलाफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य लुखरिया गांव निवासी शरद यादव ने तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कुलदीप दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...