नई दिल्ली, अगस्त 18 -- वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करने और हलफनामा की बात खारिज करने के बाद समाजवादी पार्टी और हमलावार हो गई है। रविवार को ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद के बाहर हलफनामा की कापी दिखाई। कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। इस दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को धांधली रोकने का एक तरीका भी बता दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग धांधली करने वाले एक डीएम को सस्पेंड कर दे तो कभी न वोट चोरी होगी और न वोटों की डकैती होगी। हलफनामा को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराया कि चुनाव आयोग को मेल किए गए हैं। अखिलेश ने कहा कि हमें विश्वास है कि चुनाव आयोग उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या सरकार को कार्रवाई के लिए निर्देश करेगा। अखिलेश ने कहा कि 2022 में हम लोगों ने शिकाय...