लखनऊ, जून 10 -- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनवरी में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुई मौत की संख्या पर 37 बनाम 82 का सवाल उठाया है। यादव ने एक समाचार रिपोर्ट के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल पूछा है कि कुछ मृतकों के परिजनों को नकद में मुआवजा क्यों दिया गया। भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की बात बताई थी। अखिलेश यादव ने "तथ्य बनाम सत्य : 37 बनाम 82" नाम से एक लंबी पोस्ट एक्स पर लिखी है जिसका आधार ताजा समाचार रिपोर्ट है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में आरोप लगाया है कि सवाल सिर्फ आंकड़े छिपाने का नहीं है, सदन के पटल पर असत्य बोलने का भी है। उन्होंने पूछा है कि मुआवजे में कैश क्यों दिया गया, कैश कहां से आया, जिनको कैश नहीं मिला वो वापस किसके पास गया, नकद मुआवज...