वाराणसी, अगस्त 16 -- -वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कुशीनगर के एक निजी अस्पताल में पथरी ऑपरेशन के नाम पर किडनी चोरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। लेकिन इसमें उन्होंने जो फोटो शेयर की, उससे विवाद और गहरा गया। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में बीएचयू के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर ललित अग्रवाल की फोटो लगा दी। जबकि इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है। डॉक्टर ललित अग्रवाल ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए स्पष्ट किया कि उनका नाम और फोटो इस मामले से जोड़ना गलत है। उन्होंने अखिलेश यादव से फोटो हटाने की अपील की। डॉ. ललित ने लिखा कि यह घटना कुशीनगर की है, और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस बीच, एक न्यूज चैनल ने भी बीएचयू के ऑपरेशन थियेटर का ...