नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को झटका दिया। दोनों दलों के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए गुरुवार को शोहरतगढ़ के पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह समेत कई नेता सपा में शामिल हो गए। गौतमबुद्धनगर के किसान नेता सुधीर चौहान, खजनी विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी विद्या सागर और बसपा के गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व गोरखपुर मंडल के पूर्व कोआर्डिनेटर लालजी भारती समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए। अखिलेश ने गुरुवार को इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उम्मीद जताई कि इन साथियों के आने से पीडीए परिवार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा और आसपास किसानों की लड़ाई लड़ने वाल...