नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को फिल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ उनकी फिल्म '120 बहादुर' देखी। यहां राजधानी के पलासियो मॉल के थिएटर में उनके साथ सपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी साथ थे। इस दौरान सपा सुप्रीमो ने अहीर रेजीमेंट की मांग दोहराई। कहा कि जितनी भी नई रेजीमेंट की मांग हैं, उनको पूरा करना चाहिए। यह फिल्म 1962 में भारत और चीन युद्ध के दौरान रेजांगला में भारतीय सैनिकों के अदम्य में शौर्य और पराक्रम की वीरता पर आधारित है। युद्ध में भारतीय सेना के 120 अहीर सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांगला पोस्ट पर अपनी जान की परवाह किए बिना अदम्य साहस दिखाते हुए मातृभूमि की रक्षा की। अखिलेश यादव के साथ पार्टी के विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फि...