लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भाजपा एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने एक बार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। डा. निर्मल ने सपा मुखिया पर आरोप लगाया कि अखिलेश ने दलित महापुरुषों का ही नहीं वरन पिछड़े वर्ग के नायकों का भी अपमान किया है। सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं को दलित और पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों से इतनी चिढ़ है। दलितों, वंचितों एवं महिलाओं की शिक्षा के प्रबल पक्षधर ज्योतिबा फूले जो पिछड़े वर्ग के थे, के नाम से बने जिले अमरोहा से अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के कार्यकाल में ज्योतिबा फूले का नाम हटा दिया था। इतना ही नहीं छत्रपति साहूजी महाराज जो पिछड़े समाज के थे, जिन्होंने वर्ष 1902 में द...