मेरठ, फरवरी 26 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता बड़ौत में 28 जनवरी को जैन समाज के कार्यक्रम में हुए हादसे के मृत श्रद्धालुओं के परिजनों को लेकर विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने सरधना विधायक अतुल प्रधान के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मंगलवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मुलाकात की। अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से मृतक नौ श्रद्धालुओं के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। प्रदेश सरकार से 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महाकुम्भ हादसे के पीड़ितों को 50 लाख का मुआवजा और बड़ौत हादसे के पीड़ितों को भी 50 लाख का मुआवजा दिए जाने का मुद्दा सदन में उठायेंगें। अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले विश्व श्...