लखनऊ, नवम्बर 30 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए उन्हें समाजद्रोही और अहंकारी बताया है। साथ ही कहा है कि ये लोग बाहर से तो जीत गए हैं और अंदर से हारे हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी दलित विरोधी है और उन्हें घृणा से देखती है। इसके लिए उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए। इनमें अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को राम मंदिर ध्वजारोहण में न बुलाना और हाल ही में काम के दवाब में आत्महत्या करने वाले बीएलओ को लेकर उन्होंने उदाहरण दिए। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पीडीए से नफ़रत करनेवाले कुछ नकारात्मक लोग, किन्हीं दो परिवारों के विरुध्द आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। इसे बुरे लोगों के बुरे विचार से ज़्यादा कुछ और नहीं समझना चाहिए। ये वो ...