नई दिल्ली, अगस्त 17 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब चुनाव आयोग से ही शपथपत्र मांग लिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश यादव के उस दावे को खारिज कर दिया कि सपा की तरफ से उन्हें हलफनामा दिया गया है। इसी के जवाब में अखिलेश यादव ने तगड़ा पलटवार करते हुए चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्रों की पावती रसीद ही सार्वजनिक कर दी। अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि जो चुनाव आयोग ये कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ऐफ़िडेविट नहीं मिले हैं, वो हमारे शपथपत्रों की प्राप्ति के प्रमाण स्वरूप दी गयी अपने कार्यालय की पावती को देख लें। इस बार हम मांग करते हैं कि चुनाव आयोग शपथपत्र दे कि ये जो डिजिटल रसीद हमको भेजी गयी है वो सही है, नहीं तो 'चुनाव आयोग' के साथ-साथ 'डिजिटल इंडिया' भी शक के घेरे में आ ज...