आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन जुलाई को मंदुरी एयरपोर्ट के समीप अनवरगंज में बने समाजवादी पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। सोमवार को पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज में समाजवादी पार्टी का नवनिर्मित कार्यालय बन कर तैयार हो गया है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन जुलाई को इस नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से पूर्व सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रत्...