लखनऊ, सितम्बर 16 -- यूपी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी तय करने से पहले समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंतरिक सर्वे कराएगी। इसके लिए एक निजी प्रोफेशनल कंपनी को जिम्मा दिया गया है। इस सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवार तलाशे जाएंगे। सपा ने अपने लोगों को इस बाबत संदेश देना शुरू कर दिया है। सर्वे का काम जनवरी में होगा। सर्वे का आधार पीडीए के आधार पर हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के जनाधार का आकलन होगा। साथ ही इस कसौटी पर खरा उतरने और जीत की संभावना भी देखी जाएगी। जिन दावेदारों में यह ज्यादा होगी, उसके टिकट की संभावना भी उतनी प्रबल होगी। सर्वे से यह पता चलेगा कि सपा कांग्रेस गठबंधन भाजपा के मुकाबले किन सीटों पर जीतने की स्थिति में होगा। सपा के हिसाब से वह 107 विधानसभा सीटों पर भाजपा के मुकाबले काफी कमजोर है और इस बार कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने पर सर...