संवाददाता, दिसम्बर 9 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव में हार से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अखिलेश को वंदे मातरम कहने का हक नहीं है। 2026 में बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बाबर के नाम पर कोई ढांचा खड़ा नहीं होने देंगे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां बैठक में वह अखिलेश यादव पर पूरी तरह हमलावर तेवर में नजर आए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अयोध्या में रामलला के जन्मभूमि पर दर्शन करने आज तक नहीं जा सके, लेकिन मजार पर चादर चढ़ाने पहुंच गए। मुझे इससे आपत्ति नहीं कि वे कहां चादर चढ़ाते हैं, लेकिन उनका चरित्र प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। समाजवादी पार्टी अ...