नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने एक बार फिर विवादिता बयान दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी की है। सपा प्रमुख की पीडीए को लेकर चलाई जा रही मुहिम और बिहार चुनाव के रिजल्ट को जोड़ते हुए राजू दास ने यह आपत्तिजनक बातें कहीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोंडा के जिला पंचायत सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के बाद राजू दास पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि हमारी शुभकामना है अखिलेश यादव देश के पीएम बने ऐसा मेरा आशीर्वाद भी है। चुटकी लेते हुए कहा कि वह महापुरुष है और बहुत विद्वान व्यक्ति है लेकिन जिनको गोशाला से बदबू आती है उनको संतों का सम्मान हजम नहीं होगा। राजू दास ने कहा कि अगर वे कृष्ण के वंशज है तो कृष्ण जन्मस्थली को बनवाने म...