अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि जिले में श्रद्धाभाव से मनाई गई। सपाइयों ने जगह-जगह अपने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय सचिव एवं आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया की विरासत को कोई संभालने का कार्य किया तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था। समाज में दलितों, पिछड़ों, मजलूमों और अकलियत समाज के लोगों के लिए अगर संघर्ष की पहचान के नाम से किसी संघर्षशील नेता का नाम आता है तो उस नेता का नाम मुलायम सिंह यादव था। मुलायम सिं...