नई दिल्ली, मई 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के जिस नेता को कटप्पा बताकर विधानसभा चुनाव में जीताने की अपील की थी वह शुक्रवार को अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया। बात हो रही है सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेहद करीबी रहे महेंद्र राजभर की। 2017 के विधानसभा चुनाव में मऊ सदर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुभासपा ने महेंद्र राजभर को मैदान में उतारा था। पीएम मोदी भी सुभासपा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे और महेंद्र राजभर को बाहुबली के खिलाफ कटप्पा बताते हुए उनका प्रचार किया था। बाद में महेंद्र राजभर ने ओपी राजभर पर कई आरोप लगाते हुए सुभासपा छोड़ दी थी और अपनी पार्टी बना ली थी। महेंद्र राजभर के अलग होने से सुभासपा को पूर्वांचल में बड़ा झटका लगा था। राजभर बहुल घोसी उपचुनाव में ...