नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- UP MLC Election: नवम्बर 2026 में खाली होने वाली उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा में तेजी दिखाई है। इसे लेकर अब कहा जा रहा है कि यदि इन सीटों पर सपा का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ तो विधान परिषद में विपक्ष के नेता पद पर पार्टी का दावा संकट में पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि इसी बात से सतर्क समाजवादी पार्टी ने एक साल पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में पार्टी के नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित करना कई वजहों से फायदेमंद रहता है। विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटर लिस्ट हर चुनाव से पहले नए सिरे से तैयार की जाती है। एक साल पहले उम्मीदवार तय होने से लिस्ट को समय से चेक करना और अपनी तैयारी सुनिश्चित करना आसान...