नई दिल्ली, मार्च 15 -- Mayawati on Caste Census: जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अब बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी अपनी मांग सामने रख दी है। कम से कम इस मुद्दे पर बसपा, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के साथ सुर में सुर मिलाती दिख रही है। बसपा के संस्‍थापक कांशीराम की जयंती अवसर पर मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए देश में जातिगत जनगणना की जरूरत बताई। उन्‍होंने कहा कि देश में इस समय बहुजन समाज की आबादी 80 फीसदी से अधिक है। उन्‍होंने देश और समाज के विकास को नई दिशा देने के लिए जातीय जनगणना को अहम बताया और कहा कि इसके प्रति अपेक्षित गंभीरता निभाने के लिए सरकार को जल्‍द से जल्‍द जरूरी कदम उठाने चाहिए। मायावती के इस रुख को आने वाले दिनों में उनकी सियासत में संभावित बदलाव का संकेत माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मायावती का ये स्‍टैंड भ...