लखनऊ, अक्टूबर 8 -- यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां की मुलाकात पर अलग ही दावा किया है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की आजम खां से मुलाकात राजनीतिक मजबूरी का नतीजा है। आजम खां 23 महीने जेल में रहे, लेकिन अखिलेश यादव एक बार भी मिलने नहीं गए। जेल से बाहर आते ही उनसे मिलने पहुंच गए। यह मुलाकात भी आजम खां की शर्तों पर हुई है। राजभर ने दावा किया कि अखिलेश को डर सता रहा है कि कहीं आजम खां और शिवपाल सिंह यादव मिलकर कोई खेल न कर दें। समाजवादी पार्टी में इन दोनों नेताओं की गहरी पकड़ है और अखिलेश को इसी टूट का भय है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजम खां की सपा में अब भी वही हनक बरकरार है। उन्होंने कहा कि सपा में अब भी आजम की स्थिति मजबूत है। आजम खां की नाराजगी का ...