बरेली, जुलाई 2 -- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथावाचकों के बारे में जो कहा, वह सौ फीसदी सही है। मौलाना ने कहा कि वह अखिलेश यादव के समर्थक नहीं हैं, मगर उन्होंने सच्ची बात कही है। मौलाना ने कहा कि मौजूदा समय में गरीब आदमी को कोई धार्मिक आयोजन कराना महंगा पड़ता है। दूसरे धर्मों के कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए कथावाचकों को बुलाया जाता है। इसी तरह हमारे समाज के कार्यक्रम में तकरीर के लिए मौलवी को बुलाया जाता है। मौलाना ने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर दुनियादारी कर रहे हैं। अपने चेहरे और लिबास पर धर्म का टाईटल लगा रखा है। मौलाना ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे कथावाचकों, मौलवियों को अपने कार्यक्रमों में न बुलाए, बल्कि इनका बहिष्कार ...