वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक विधायक मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, आजमगढ़ के फूलपुर पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव को अदालत ने एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 2700 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। वह सरकारी काम में बाधा डालने और चक्काजाम मामले दोषी पाए गए हैं। पर्याप्त सबूत के अभाव में अदालत ने चार आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, तीन फरवरी 2016 को फूलपुर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान अंबारी चौक पर जयप्रकाश यादव उर्फ मंशा यादव के वाहन से लगभग दो लाख रुपये बरामद किए गए। जयप्रकाश के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर रमाकांत यादव अपने ढाई सौ समर्थकों के साथ अंबारी चौकी पहुंच गए। उन्हें छुड़ाने क...