संभल, जुलाई 2 -- जुनावई, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52इ वें जन्मदिवस के अवसर पर कादराबाद गांव में वरिष्ठ सपा नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केक काटकर जन्मदिवस की खुशियाँ मनाई गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा गुलशन-ए-कादरी में बच्चों द्वारा कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। मौलाना तौसीफ रजा की सरपरस्ती में बच्चों ने अखिलेश यादव की दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर लड्डन मियां ने मदरसे के बच्चों को मिष्ठान व भोजन वितरित किया। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जुनावई में भर्ती मरीजों को भी फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया। इस मौके पर रुमी मियां, नसरुद्दीन, इकरार हुसैन, शाहि...